चौथ का बरवाड़ा कस्बे के म्हारो बरवाड़ों फाउंडेशन के तहत स्वच्छ बरवाड़ा मिशन की ओर से चलाए जा रहे “हर रविवार गंदगी पर प्रहार” कार्यक्रम के तहत रविवार को चौथ माता सरोवर पर स्वच्छता श्रमदान किया गया।
इस अवसर पर टीम के लोगों ने पूरे तालाब के किनारे घाट और भीखम बाबा मजार के आसपास साफ-सफाई की तथा जलीय खरपतवार और पॉलीथिन के कचरे को नष्ट किया। युवाओं के श्रमदान के बाद पूरा परिसर साफ सुथरा नजर आया। टीम के सदस्यों ने आगामी चार रविवार भी यहीं श्रमदान करने का निर्णय लिया है।
इस दौरान टीम के विमल सैनी, अनेन्द्र सिंह आमेरा, तरुण शर्मा, विमल प्रजापति, शकील मंसूरी, अरुण शर्मा सहित
अन्य सहयोगी उपस्तिथ रहे। शकील मंसूरी ने बताया की युवाओं की टीम पिछले 17 माह से लगातार स्वच्छता, पर्यावरण और जलसंरक्षण की दिशा में उल्लेखनीय कार्य कर रही है। सभी को मिलकर इस टीम का सहयोग करना चाहिए।