सामान्य चिकित्सालय स.मा. में इसके तहत सभी चिकित्सकों एवं कर्मचारियों ने डाॅ. रंगलाल मीना प्रमुख चिकित्सा अधिकारी की अध्यक्षता में चिकित्सालय परिसर को स्वच्छ रखने की शपथ ली। इसी प्रकार शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की चारों इकाइयों के संयुक्त तत्वाधान में “स्वच्छता ही सेवा अभियान 2018” पखवाड़ा की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. हरलाल सिंह मीना के नेतृत्व में की गई।
इसके तहत सर्वप्रथम प्राचार्य महोदय की अध्यक्षता में “स्वच्छता ही सेवा” विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। प्राचार्य महोदय ने बताया कि सम्पूर्ण भारत में स्वच्छता ही सेवा अभियान 15 सितम्बर 2018 से 2 अक्टूबर 2018 तक चलाया जाएगा। प्राचार्य ने सभी स्वयंसेवकों को स्वच्छता ही सेवा अभियान को अमल में लाने की शपथ दिलाई। इसके पश्चात महाविद्यालय में सघन सफाई अभियान चलाया गया। कार्यक्रम का संचालन एन.एस.एस कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. हरिचरण मीना द्वारा किया गया। कार्यक्रम अधिकारी प्रेम सोनवाल ने स्वयंसेवकों को बताया की स्वच्छ रहकर की हम स्वस्थ रह सकते है। स्वस्थ व्यक्ति ही समाज के विकास में भागीदार हो सकता है। इस संगोष्ठी में डाॅ. कैलाश चन्द शर्मा, डाॅ. ओ.पी.शर्मा, प्रो. रामलाल बैरवा, प्रो. मीठालाल मीना, प्रो. विजय कुमार बंसीवाल व छात्रसंघ अध्यक्ष दिनेश चन्द मीना ने अपने विचार व्यक्त किये।
इसी प्रकार निकटवर्ती इन्द्रगढ़ तहसील के ग्राम बेलनगंज में स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अभियान की शुरूआत विद्यालय परिसर में साफ सफाई कर की गई। इस अवसर विद्यालय के अध्यापक छाजूलाल वर्मा ने विद्यार्थियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक विनोद नागर, अध्यापक जितेन्द्र शर्मा, महेश वैष्णव आदि ने विद्यार्थियों को स्वच्छता का महत्व बताया।