स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल सूरवाल में आज शुक्रवार को कैरियर डे समारोह पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में विभिन्न क्षेत्रों से विषय विशेषज्ञ को आमंत्रित किया गया। अतिथियों में एडिशनल एसपी सवाई माधोपुर हिमांशु शर्मा, प्रसिद्ध चिकित्सक मनीष शर्मा, प्रसिद्ध अधिवक्ता गिर्राज तेहरिया एवं अनुपम तहरिया, नगर परिषद के सहायक अभियंता अमित गोयल उपस्थित थे। मनीष शर्मा ने छात्र-छात्राओं को मेडिकल क्षेत्र में करियर बनाने के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया तथा किस प्रकार वे मेडिकल शिक्षा में उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं उन अवसरों के बारे में बताया। एडिशनल एसपी हिमांशु शर्मा ने छात्र-छात्राओं को बताया कि वह किस प्रकार अनुशासित रहकर जीवन में सफलता प्राप्त कर सकते हैं, उन्होंने सिविल सेवा में जाने का मार्गदर्शन प्रदान किया। प्रसिद्ध अधिवक्ता गिर्राज तेहरिया ने अपने छात्र अनुभव तथा व्यवसायिक अनुभवों को साझा किया। उन्होंने बालकों को गहराई से विधि के शासन के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने विशेष कर छात्राओं को कानून के क्षेत्र में ज्ञान प्राप्त करने तथा करियर बनाने की सलाह दी। अनुपम तेहरिया ने बालकों को राष्ट्रीय हित में करियर बनाने की सलाह दी। अमित गोयल ने बालकों को इंजीनियरिंग के विभिन्न क्षेत्रों एवं आयाम के बारे में जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया बालक किस प्रकार से इंजीनियरिंग के माध्यम से सरकारी सेवा के क्षेत्र में जा सकते हैं। कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र कुमार शर्मा ने किया। अंत में संस्था प्रधान ओम प्रकाश साहू ने बालकों को अभिप्रेरित करते हुए सभी आए हुए अतिथियों का धन्यवाद दिया। इस अवसर पर विद्यालय में एक करियर गैलरी का भी उद्घाटन किया गया।