Monday , 2 December 2024

राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाई स्वामी विवेकानन्द की जंयती

जिले भर में आज मंगलवार को स्वामी विवेकानन्द की 158वीं जयंती युवा दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर जिले भर में अनेक स्थानों पर विभिन्न संगठनों की ओर से कई कार्यक्रम आयोजित किये गये।
स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल सूरवाल में विवेकानंद जयंती एवं राष्ट्रीय युवा दिवस के रुप में मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में स्थित स्वामी विवेकानंद की मूर्ति पर फूल मालाएं चढ़ाई गई और उन्हें नमन किया। प्रधानाचार्य ओम प्रकाश साहू ने विवेकानंद के कृतित्व एवं व्यक्तित्व के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर वरिष्ठ अध्यापक राजाराम मीणा ने विवेकानंद के जीवन से संबंधित कई प्रेरणा दाई प्रसंग सुनाए। वरिष्ठ शिक्षक सी.पी. वर्मा ने बताया कि युवा पीढ़ी को विवेकानंद को आदर्श मानकर अपने जीवन में उतारना चाहिए जिससे युवा पीढ़ी का चारित्रिक विकास हो एवं देश के विकास में अपनी सकारात्मक भूमिका निभाए। कैरियर डे प्रभारी मनीष कुमार शर्मा ने बताया कि विवेकानंद जयंती को कैरियर डे के रूप में भी मनाया जाता है। छात्र-छात्राओं में अपने कैरियर से संबंधित विभिन्न क्षेत्रों में चयन को लेकर जागरूकता प्रदान की जाती है और उन्हें अपनी रूचि के अनुसार भविष्य में व्यवसाय करने की प्रेरणा में मिलती है। इस अवसर पर विद्यालय के व्याख्याता पवन कुमार शर्मा, राजेंद्र शर्मा, सुरेंद्र सिंह गुर्जर, वरिष्ठ शिक्षक आले अहमद जैदी, अब्दुल कलाम आजाद, बबलू मीणा, विनोद गुप्ता, उमर बैग, रजनीश बैरवा, रूप नारायण मीणा, ओमप्रकाश मीणा, सगीर मोहम्मद सहित स्टाफ मौजूद था।

Swami Vivekananda's birth anniversary celebrated as National Youth Day

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो सवाई माधोपुर द्वारा नहेरू युवा मण्डल के सहयोग से राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय धनोली के प्रांगण में राष्ट्रीय युवा दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में ब्यूरो के प्रभारी नेमी चन्द मीना ने बताया कि 12 जनवरी को स्वामी विवेकानन्द के जन्म दिवस पर हर वर्ष राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है। देश के युवाओं को स्वामी विवेकानन्द के विचारों और जीवन शैली के द्वारा प्रोत्साहित करने तथा युवाओं के भविष्य को बेहतर बनाने के लक्ष्य को पूरा किया जा सके। इसे मनाने का मुख्य लक्ष्य भारत के युवाओं के बीच स्वामी विवेकानंद के आदर्शों और विचारों के महत्व को फैलाना है।
शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय सवाई माधोपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना की चारों इकाइयों के तत्वावधान में स्वामी विवेकानंद जयंती मनाई गई। कार्यक्रम अधिकारी प्रेम सोनवाल ने बताया कि महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं एक भारत श्रेष्ठ भारत क्लब द्वारा 12 जनवरी से 19 जनवरी तक राष्ट्रीय युवा सप्ताह मनाया जाएगा। जिसमें स्वामी विवेकानंद के जीवन एवं उनके समाजवादी दर्शन पर ऑनलाइन भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। सर्वप्रथम महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. बी. एस. मीना ने स्वामी विवेकानंद की मूर्ति पर माल्यार्पण कर राष्ट्रीय युवा सप्ताह की शुरुआत।
कार्यक्रम में कार्यक्रम अधिकारी शाहिद जैदी, शकील अहमद, वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ. विनोद कुमार शर्मा, डॉ. ओपी शर्मा गणित, डॉ. ओपी शर्मा समाजशास्त्र, डॉ. रमेश चंद्र मीना, डॉ. दीपक शर्मा एवं अन्य संकाय सदस्य एवं स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय एनसीसी अधिकारी कैप्टन डाॅ. ओ.पी. शर्मा ने बताया कि महाविद्यालय स्थित स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर कैडेट्स द्वारा माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलन किया गया। इस अवसर पर एनसीसी इकाई के तत्वावधान में पखवाडे तक विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से युवाओं में जन जागरण के कार्यक्रम चलाये जाएंगे। डाॅ. शर्मा ने बताया कि प्रथम दिन युवा जागृति दिवस के रूप में मनाया गया। कैडेट्स ने उत्तरी परिसर स्थित खेल मैदान पर सघन स्वच्छता अभियान चलाकर श्रमदान किया। कैडेट्स ने रणथम्भौर रोड़ पर जागरूकता रैली निकालकर स्वामी विवेकानंद के संदेशों का प्रचार-प्रसार किया। इस अवसर पर एनसीसी अंडर ऑफिसर तरूण शर्मा, विवेक बेनीवाल, गणेश प्रजापत, पृथ्वीराज गुर्जर ने भी विचार व्यक्त किए।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा युवाओं के प्रेरणाश्रोत व परिषद के ध्येय पुरुष स्वामी विवेकानन्द के 158वीं जयन्ती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रुप में आदर्श विद्या मंदिर प्रांगण में मनाई गई। इस अवसर पर स्वामी विवेकानन्द के स्वप्नों का भारत विषय पर संगोठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता ईश्वर सिंह राजावत रहे।
मुख्य वक्ता राजावत ने बताया कि विवेकानन्द ने विश्वभर में भारतीय संस्कृति की विश्वशान्ति का संदेश दिया कि किसी व्यक्ति के निर्माण में माता-पिता की भूमिका अहम होती है। तरक्की के साथ-साथ उसे अपनी संस्कृति से लगाव होना जरुरी है। भारतीय संस्कृति की अलख संसार में स्वामी ने 1993 शिकागो भाषण में जगाया। प्रांत कार्यसमिति सदस्य सोनू निर्मल धाकड़, नगर उपाध्यक्ष अनेंद्र सिंह व जिला संगठन मंत्री नरेश पालीवाल ने भी सम्बोधित किया। इस दौरान एबीवीपी नगर मंत्री रोहित शर्मा, सचिन कुमार, सोनू जयसवाल, दिनेश जयसवाल, महाविधालय अध्यक्ष विकास गुर्जर, महेंद्र वर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

Accident on Delhi mumbai express way in bonli sawai madhopur

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर फिर हा*दसा, चालक की मौ*त

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर फिर हा*दसा, चालक की मौ*त     सवाई माधोपुर: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर …

Commercial gas cylinder prices increased in Rajasthan

महंगाई का झटका, गैस सिलेंडर के दाम बढ़े

महंगाई का झटका, गैस सिलेंडर के दाम बढ़े     जयपुर: दिसंबर माह की शुरुआत …

students disappointed in Animal attendant recruitment exam in sawai madhopur

पशु परिचर परीक्षा में 5-7 परीक्षार्थी को नहीं मिला प्रवेश

पशु परिचर परीक्षा में 5-7 परीक्षार्थी को नहीं मिला प्रवेश     सवाई माधोपुर: पशु …

Animal attendant examination started in Sawai Madhopur

जिले में आज से शुरू हुई पशु परिचर परीक्षा

जिले में आज से शुरू हुई पशु परिचर परीक्षा     सवाई माधोपुर: जिले में …

Kotwali Sawai Madhopur Police News 30 Nov 24

प्लॉट बेचने के नाम पर धो*खाधड़ी करने के आरोपी महेश सोनी को दबोचा 

सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने प्लॉट बेचने के नाम पर …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !