बाढ़पुर गांव में आवारा स्वानों द्वारा चीतल पर हमला करने का एक मामला सामने आया है। आज सुबह गांव में चीतल घुस आया, जिसे देखकर आवारा स्वानों के झुंड ने चीतल पर हमला कर दिया। हमले को देखकर ग्रामीणों ने चीतल की जान बचाई। ग्रामीण बाबू लाल गुर्जर ने बताया कि बाढ़पुर में आज सुबह एक चीतल गांव में घुस आया। उसके बाद आवारा स्वानों ने चीतल पर हमला कर दिया। जिसे देखकर ग्रामीण चीतल को बचाने के लिए आगे आए। जिससे चीतल की जान बच सकी। इसके बाद वन विभाग को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची।
वन विभाग की टीम चीतल को अपने साथ ले गई। वनकर्मी जगदीश गुर्जर ने बताया कि चीतल पर स्वानों ने हमला किया है। इसका उपचार करवाकर वापस जंगल में छोड़ दिया जाएगा।