जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.एस.पी. सिंह ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव-2019 के लिए सवाई माधोपुर जिले में स्वीप गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं में जागरूकता लाई जा रही। उन्होंने बताया कि सवाईजन का उत्साह और सहभागिता भी स्वीप गतिविधियों को खासा सफल बना रही है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने शनिवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में जिला स्तरीय अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि जिले में स्वीप गतिविधियां सघनता से आयोजित हो रही है। रैलियों, बाइक रैली, पीले चावल बांटने, मेहन्दी, मांडना, रंगोली, स्लोगन प्रतियोगिता, तथा अन्य प्रतियोगितओं एवं गतिविधियों से मतदाताओं को निरन्तर जागरूक किया जा रहा है।
निर्वाचन अधिकारी डॉ.एस.पी.सिंह ने बताया कि मतदाताओं में जागरूकता लाने के लिए नवाचार के रूप में लोंच हुए शुभंकर शेरू ने सवाई माधोपुर जिले में एक पहचान कायम करली है। उन्होंने बताया कि शुभंकर शेरू के संदेशो को आम जन में बहुत पसन्द किया जा रहा है। उन्होंने शेरू के सन्देश को भी पढ़कर सुनाया “ठाठ लिया त्यौहार का, अब वोटों की बारी, उसी उमंग से वोट करू, देखे दुनियां सारी।
शुभंकर शेरू के माध्यम से सवाई मापधोपुर जिले के मतदाताओं को मतदान के लिए आमंत्रण राजस्थान के लोक प्रचलित वाक्य को समाहित कर दिया जा रहा है। शुभंकर शेरू “पधारों म्हारै बूथ” कहकर आमजन को मतदान के लिए निरंतर आमंत्रण दे रहा है। मतदाताओ को लोकसभा आम चुनाव-2019 के संबंध में अगर कोई जानकारी चाहिए अथवा समस्या का समाधान चाहिए तो वे जिला कलेक्ट्रेट में स्थापित नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 07462- 220956 तथा 07462-220201 पर सम्पर्क किया जा सकता है। इसी प्रकार वोटर हेल्पलाइन टोल फ्री नम्बर 1950 पर निर्वाचन से जुड़ी समस्याओं के समाधान हेतु फोन किया जा सकता है।