स्वीप प्रभारी एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने स्वीप गतिविधियों की जानकारी लेते हुए बूथ स्तरीय स्वीप कार्य योजना की प्रगति बूथ पर व्हील चेयर की उपलब्धता, वीटीआर बढ़ाने के लिए पर्यवेक्षण टीम का गठन, संकल्प पत्र भरवाने, विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी संगठनों के साथ की गई कन्वर्जेंस मीटिंग, बूथ वार नियुक्त किए जाने वाले वालिंटियर से चर्चा सहित मतदान केंद्रों पर चीनी करवाना आने वाली मतदाताओं के लिए आवश्यक छाया, पानी, प्रकाश रैंप आदि की आधारभूत व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए।
विधानसभा वार एएलसी बैग, चुनावी पाठशाला की प्रतिदिन सूचना भिजवाने के निर्देश दिए। बैठक में अतरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी लखन सिंह, शैलेंद्र सिंह, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णा शर्मा, नीरज भास्कर, डीडी महिला बाल विकास प्रियंका शर्मा, तहसीलदार सवाई माधोपुर सहित सवाई माधोपुर एवं गंगापुर जिले के तहसीलदार शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारी ऐईआरो आदि मौजूद थे।