जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. खुशाल यादव के निर्देशानुसार जिले में सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक भागीदारी (स्वीप) गतिविधियों के तहत विभिन्न मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है और मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। महिला एवं बाल विकास विभाग सवाई माधोपुर द्वारा आयोजित महिला मतदाता जागरूकता रैली को स्वीप प्रभारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झण्ड़ी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान महिलाओं द्वारा स्लोगन तथा पोस्टर के माध्यम से मतदान के लिए जन जागरूकता का संदेश दिया गया। जागरूकता रैली में आशा सहयोगिनियों ने हाथो तख्ती लेकर वोट करूंगी तभी बढूंगी, सरकार बनाना आता है क्योंकि हम मतदाता है, नागरिकों की है पहचान सबसे पहले मत का दान, आओ मिलकर अलख जगाए शत-प्रतिशत मतदान कराए जैसे नारों के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। इस दौरान स्वीप प्रभारी ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम मतदान दिवस 26 अप्रैल को मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर शपथ दिलाई गई।
रंगोली बनाकर दिया मतदाता जागरूकता का संदेश:- महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से मतदाता जागरूकता के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में रंगोली बनाई गई। स्वीप प्रभारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने रंगोली की सराहना करते हुए लोगों को इसके माध्यम से मतदान के लिए जागरूक करने की बात कही। इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं ने रंगों से मतदाता जागरूकता के लिए रंगोली बनाकर मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित किया। स्वीप प्रभारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव 2024 के अन्तर्गत टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा क्षेत्र में 26 अप्रैल को होने वाले मतदान में अधिक से अधिक मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से स्वीप कलेन्डर अनुसार विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर मतदान प्रतिशत बढ़ाने का प्रयास किया जर रहा है। इस मौके पर उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को मतदाता जागरूकता के लिए सामूहिक प्रयास करने की बात कही। उन्होंने लोकतंत्र में मतदान का महत्व बताते हुए प्रत्येक व्यक्ति को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को मतदाता सूची में अपना नाम लिखवाना चाहिए। उन्होंने मतदान का प्रयोग अवश्य करने के लिए लोगों को जागरूक करने की बात कहीं।