चुनाव आयोग के निर्देशानुसार शनिवार को स्वीप एक्टिविटी के अंतर्गत जिला मुख्यालय एवं प्रत्येक ईआरओ द्वारा प्रत्येक विधानसभा में स्वीप मोबाइल वैन को सभी एसडीएम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय पर उप जिला कलेक्टर रघुनाथ द्वारा स्वीप मोबाइल बैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस स्वीप मोबाइल बैन में एक ईवीएम मशीन तथा वीवीपेट मशीन का संचालन करने करने वाले कार्मिक एवं एक पुलिस गार्ड भी मौजूद रहेंगे। यह स्वीप मोबाइल बैन प्रत्येक गांव-गांव बूथ-बूथ जाकर संबंधित मतदाताओं को ईवीएम वीवीपेट मशीन की कार्यप्रणाली के बारे में समझाएंगे। साथ ही वीवीपेट किस प्रकार से कार्य कार्य करते हैैं उसके बारे में भी जानकारी प्रदान करेंगे। मतदाताओं से वोट डलवा कर मॉक पोल भी करवाएंगे।
उल्लेखनीय है कि यह स्वीप मोबाइल वैन दूरदराज के क्षेत्रों में जाएंगी जहां पर पिछले लोकसभा चुनाव में वोटिंग कम हुई थी वहां पर मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया किया जा रहा है। इस अवसर पर स्वीप के सहायक प्रभारी नीरज कुमार भास्कर एवं अन्य कार्मिक मौजूद थे।