मलारना डूंगर निवासी सैयद अकरम अली का सैयद फाउंडेशन ने किया स्वागत
सवाई माधोपुर के मलारना डूंगर निवासी सैयद अकरम अली ने ज्ञान विहार यूनिवर्सिटी जयपुर से खेलते हुए ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी से मिनी गोल्फ टूर्नामेंट में टीम इवेंट में पसला स्वर्ण पदक जीतकर कर अपने परिवार, गांव मलारना डूंगर और जिले का नाम रोशन किया है। ऐसे में सैयद अकरम अली के अपने गांव मलारना डुगंर पहुंचने पर सैयद फाउंडेशन मलारना डूंगर की ओर से पसला स्वर्ण पदक विजेता सैयद अकरम अली का साफा व माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।
बता दें सैयद अकरम अली ने इस खेल की शुरुआत 2020 से की थी। इस दौरान सैयद फाउंडेशन अध्यक्ष मोअज्जम शाहिद, सैयद मुनजजम अली, सैयद सोहल अली और सैयद फाउंडेशन सदस्य आदि मौजूद रहे