जिला मुख्यालय स्थित राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय सवाई माधोपुर के प्रिंसिपल सैयद बलीग अहमद को नर्सिंग संकाय में महाराज ग्लोबल विनायक यूनिवर्सिटी जयपुर की ओर से डॉक्टरेट (पीएचडी) की डिग्री प्रदान की गई।
बलीग अहमद ने महाराज ग्लोबल विनायक यूनिवर्सिटी जयपुर से डॉक्टर केसी यादव प्रोफेसर पेसिफिक यूनिवर्सिटी उदयपुर के गाइडेंस में एब्डॉमिनल सर्जरी के बाद होने वाले विशेष कॉम्प्लिकेशंस पर शोध कार्य किया। इसके लिए शनिवार को डॉ. योगेश यादव रजिस्ट्रार ग्लोबल विनायक यूनिवर्सिटी और डॉ. चक्रपाणि चतुर्वेदी प्रोफेसर वनस्थली महिला विद्यापीठ की उपस्थिति में उन्हें डिग्री प्रदान की गई।