बौंली क्षेत्र में दूधिया पशुओं में दिखे लंपी स्किन डिजीज वायरस के लक्षण
बौंली क्षेत्र में दूधिया पशुओं में दिखे लंपी स्किन डिजीज वायरस के लक्षण, 3 गोवंश में दिखे लंपी वायरस के लक्षण, वहीं पशु चिकित्सा विभाग द्वारा पशुओं को किया गया आइसोलेट, चिकित्सक अरुण लाल और कंपाउंडर लड्डू लाल सैनी लगातार कर रहे मॉनिटरिंग, डोर टू डोर ग्राउंड वर्क कर वैक्सीनेशन कर रही चिकित्सा टीम, बौंली उपखंड मुख्यालय की गौशाला पर किया हाइपोक्लोराइट का छिड़काव, विभागीय अधिकारियों ने की सावधानी बरतने की अपील, वहीं बचा हुआ दूषित भोजन खुले में डालने की अपील, लक्षण दिखने पर पशु चिकित्सालय पर सूचना देने की भी अपील।