क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, सवाई माधोपुर द्वारा ग्राम गिरधरपुरा में रिलांयस फाउण्डेशन के अध्यक्ष पप्पू लाल मीना की अध्यक्षता में जल संरक्षण अभियान के तहत हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। ग्रामीणो ने हस्ताक्षर कर जल संरक्षण की शपथ ली। जल संरक्षण कार्यक्रम के प्रति ग्रामीणों में जनजागरूकता पैदा करनें के उद्देश्य से एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए क्षेत्रीय प्रचार सहायक नरेश कुमार बैरवा ने ग्रामीणों को जल संरक्षण की जानकारी दी। उन्होने ने बताया कि सोमवार से शुरू हुए इस अभियान के दौरान कई ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को जल संरक्षण व सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी जा रही हैं। उन्होंने आह्वान किया कि ग्रामीणो को आपसी सहयोग की भावना से जनकल्याण की ऐसी योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए। चित्र प्रदर्शनी, मौखिक संदेश, हस्ताक्षर अभियान और विभिन्न प्रतियोगिताओं से ग्रामीणों को जल संरक्षण का महत्व बताया जा रहा हैं।
इस अवसर पर रिलांयस फाउण्डेशन के अध्यक्ष पप्पू लाल मीना ने कहा कि महिलाएं जल संरक्षण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। उन्हें इसके लिए प्रयास करने चाहिए। बरसात के पानी को व्यर्थ नहीं बहने दे। बरसात के मौसम में अपने मकान की छत के ऊपर से गिरने वाले पानी को टांकों के द्वारा संरक्षित करें तथा खेतों में फार्म पोण्डों का निमार्ण कर बरसाती पानी को खेती में सिंचाई के लिए काम में लेना चाहिए। संगोष्ठी के दौरान दी गई जानकारी के आधार पर मौखिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। सही जवाब देनें वाले प्रतिभागियों को मौके पर ही विभाग की ओर से पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को जल संरक्षण की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में ग्रामीणो ने जल संरक्षण पर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में फारूख खान का भी सराहनीय सहयोग रहा।