सवाई माधोपुर: मुस्लिम गद्दी एजुकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसायटी सवाई माधोपुर की ओर से 31 दिसंबर 2024 प्रतिभा सम्मान समारोह आयजित किया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार यह प्रतिभा सम्मान समारोह गद्दी दिवस के मौके पर आयोजित किया जा रहा है। यह सम्मान समारोह गद्दी समाज हॉस्टल नई ट्रक यूनियन पर आयोजित होगा। इस समारोह में समाज की विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा।
समारोह के दौरान निम्नलिखित वर्गों में सम्मानित किए जाएंगे:
- कक्षा 10वीं और 12वीं:
- लड़के: 75% और लड़कियाँ: 70%
- बीए/बीएससी: 60% और एमए/एमएससी: 60%
- नवचयनित सरकारी सेवक (2019 से 2024 तक)
- नेशनल प्लेयर (2019 से 2024 तक)
- आलिम और हाफिज (2019 से 2024 तक)
- UPSC और RPSC के सिविल सर्विसेस में मेंस और इंटरव्यू देने वाले अभ्यर्थी (2019 से 2024 तक)
- एमबीबीएस/पीजी पास आउट (2019 से 2024 तक)
- NEET और IIT चयनित अभ्यर्थी (2019 से 2024 तक)
इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज की प्रतिभाओं को पहचानना और उनका हौसला अफजाई करना है। आयोजक संस्था ने सभी गद्दी समाज के लोगों से आग्रह किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में समारोह में शामिल होकर इन प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करें।
समारोह में मुस्लिम गद्दी एजुकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसायटी के सदर मौलाना नौमान काशमी भी उपस्थित होंगे और समारोह में भाग लेने वाले सभी सम्मानित प्रतिभाओं को बधाई देंगे। यह कार्यक्रम न केवल समाज में शिक्षा और मेहनत के महत्व को बढ़ावा देगा, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को भी प्रेरित करेगा कि वे अपनी मेहनत और प्रतिभा के बल पर समाज में अपना नाम रोशन करें।