राजस्थान शिक्षक एवं पंचायती राज कर्मचारी संघ शिष्टमण्डल द्वारा शिक्षकों की समस्याओं को लेकर जिलाध्यक्ष मो. जाकिर के नेतृत्व में राधेश्याम मीना जिला शिक्षा अधिकारी (प्रा.शि.) सवाई माधोपुर से वार्ता की गई।
जिला मंत्री राहुल सिंह गुर्जर ने बताया कि वार्ता के दौरान जिले के सभी ब्लाॅक में शिक्षकों को समय पर वेतन भुगतान नहीं होने व पीडी मद के शिक्षकों को जुलाई माह का वेतन भी नहीं मिलने पर जिला शिक्षा अधिकारी ने आश्वासन दिया कि जिले के सभी ब्लाॅक के सीबीईओ को आदेशित कर विलम्ब करने वाले पीईईओ की जानकारी कर कार्यवाही की जायेगी, जिससे प्रतिमाह समय पर वेतन भुगतान सुनिश्चित हो सके।
इसके साथ ही शेष स्थायीकरण प्रकरणों का सामूहिक आदेश जारी करने तथा शेष प्रकरण मंगवाने के लिए सभी सीबीईओ को आदेशित करने का आश्वासन दिया।
शिष्ट मंण्डल में दिलराज सिंह, रशीद अहमद, रामस्वरूप नरेनिया, विनोद जैन, रामधन गुर्जर, अनिल बैरवा, खुशबु जाटवा, नसीर मो., हुकमचन्द शर्मा, मालीराम, आशाराम गुर्जर, बबुआ खां एवं जिला संरक्षक हरिशंकर गुर्जर शामिल थे।