खंडार थाना क्षेत्र के जयसिंहपुरा मोड़ पर एक बाइक को बचाने के चक्कर में बारातियों से भरा कैंटर अनियंत्रित होकर हाईटेंशन लाइन के पोल से टकरा गया। हादसे में कैंटर में सवार तीन लोग गंभीर घायल हो गए, जिन्हें 108 एंबुलेंस की सहायता से खंडार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया।
स्थिति गंभीर होने की वजह से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया है। मिली जानकारी अनुसार बदलाव की झोपड़ी से एक बारात टोडर हासलपुर गई हुई थी। वहां से बाराती कैंटर में सवार होकर वापस बदलाव की झोपड़ी के लिए आ रहे थे। इसी दौरान जयसिंह पुरा मोड़ पर एक बाइक को बचाने के चक्कर में कैंटर असंतुलित हो गया और हाईटेंशन लाइन से जा टकराया जिससे सवारियों में अफरा तफरी मच गई। अधिकांश लोग कैंटर से नीचे गिर गए और टक्कर लगने से कुछ लोगों को मामूली चोटें आई हैं। वहीं तीन लोगों को गंभीर चोटें आई जिन्हें 108 एंबुलेंस की सहायता से आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायलों को जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया है। फिलहाल तीनों गंभीर घायलों का जिला अस्पताल में उपचार जारी है।