सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर में बुधवार को मोहर्रम का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिला मुख्यालय पर बुधवार को पुराने शहर में शहर मोहर्रम कमेटी के द्वारा हजरत इमाम हुसैन की याद में मोहर्रम पर ताजिये का जुलूस निकाला गया। जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। जिला मोहर्रम कमेटी सदर डॉ. अंसार अहमद खान ने जानकारी देते हुए बताया कि जोहर की नमाज के बाद ताजिये का जुलूस निकाला गया।
सभी ताजिये इमाम बाड़े से रवाना होकर पुलिस चौकी के पास इमाम चोक पहुंचे, जहाँ दस्तारबंदी की रस्म अदा हुई। वहीं मोहर्रम कमेटी द्वारा अखाड़ों की दस्तारबंदी की और अखाड़ों के पहलवानों ने मोहर्रम कमेटी के सदर अंसार अहमद की दस्तारबंदी की।
मोहर्रम के जुलूस में पांचों अखाड़े बाजों के पहलवानों ने कई करतब दिखाए, जिनको देखकर लोग आश्चर्य में पड़ गए। जिसके बाद सभी ताजिये इमाम चोक से रवाना होकर शहर के मुख्य बाजार होते हुए बस स्टैंड तिराहे पर पहुंचे। जहां से मातमी धुन के साथ मोहर्रम का जुलूस ईदगाह के पास करबला पहुंचा। इसके बाद ताजियों को सुपुर्द-ए-खाक किया गया।