पुरस्कृत शिक्षक फोरम राजस्थान जो कि राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय पुरस्कृत शिक्षकों की प्रतिनिधि संस्था है, के आह्वाहन पर सोमवार 27 जुलाई को पुरस्कृत शिक्षक फोरम राजस्थान की जिला शाखा सवाई माधोपुर की ओर से रणथंभौर सर्किल सवाई माधोपुर पर निःशुल्क मास्क वितरण किए गए तथा लोगों को इस विश्वव्यापी महामारी कोविड-19 से बचाव के लिए जागरूक किया गया।
इस दौरान लोगों को मास्क लगाने के लिए, सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए और हाथों को बार-बार धोने तथा सैनिटाइज करने के लिए जागरूक किया। इस अवसर पर राज्य स्तरीय पुरस्कृत शिक्षक दिनेश कुमार गुप्ता, ओम प्रकाश साहू, बाबूलाल बैरवा, अरविंद जैन एवं अन्य शिक्षक आले अहमद जैदी, श्रीमती तेज कँवर राठौर, राममूर्ति राव आदि उपस्थित थे।