बौंली उपखण्ड के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय हरसोता में बच्चों को क ख ग… पढ़ाने वाली प्रबोधक ममता शर्मा लाॅकडाउन के चलते इन दिनों घर पर समय निकालकर मास्क तैयार कर रही है। वे उनकी गली व मोहल्लें में अगर कोई मास्क के बिना घूमता नजर आता है, तो उन्हें मास्क देकर कोरोना संक्रमण से बचाव के तरीके बताने का कार्य करती है।
इस सम्बन्ध में ममता शर्मा का कहना है कि आज कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से बचने के लिए सभी को मास्क पहनना आवश्यक हो गया है। लेकिन बाजार में पर्याप्त मात्रा में मास्क उपलब्ध न हो पाने के कारण जन साधारण की पहुंच से दूर है। इसलिए सकंट की इस घड़ी में उन्होनें घर पर ही मास्क बनाने का फैसला लिया।