सरकारी विद्यालयों में ऑनलाइन के फेर में उलझे टीचर्स
सरकारी विद्यालयों में ऑनलाइन के फेर में उलझे टीचर्स, शिक्षक के बाद अब विद्यार्थियों को अटेंडेंस भी की गई ऑनलाइन, कक्षा अध्यापक शाला दर्पण शिक्षक एप पर लगा रहे हाजिरी, लेकिन जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में इंटरनेट कनेक्टिविटी बनी रोड़ा, जिले के 246 स्कूल में नहीं इंटरनेट सुविधा, ऐसे में इन क्षेत्रों में संचालित सरकारी स्कूलों में दम तोड़ती दिख रही योजना।