राजस्थान शिक्षक एवं पंचायती राज कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष शेरसिंह चौहान के चौथ का बरवाड़ा आगमन पर संगठन के पदाधिकारियों व शिक्षकों ने स्वागत अभिनंदन किया। ब्लॉक अध्यक्ष चौथ का बरवाड़ा प्रदीप शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेशाध्यक्ष शेर सिंह चौहान, अध्यक्षता प्रदेश महामंत्री राजेश शर्मा, विशिष्ट अतिथि प्रदेश कोषाध्यक्ष सीताराम शर्मा, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामप्रताप मीणा, प्रदेश मंत्री दशरथ सिंह सोलंकी, जिलाध्यक्ष उदयपुर सतीश जैन, जिलामंत्री उदयपुर रूपचंद मीणा, जिलामंत्री कोटा सुखलाल मीणा, ब्लॉक अध्यक्ष वल्लभनगर गोपाल लक्षकार रहे।
अतिथियों ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष शेर सिंह चौहान ने कहा कि शिक्षक व कर्मचारी हित के लिए सदैव संघर्षरत रहूंगा व तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण प्रारंभ करने के लिए जल्दी आंदोलन की रणनीति बनाकर स्थानान्तरण प्रारंभ करवाने का प्रयास करूंगा। प्रदेश महामंत्री राजेश शर्मा ने कहा कि राजस्थान शिक्षक एवं पंचायती राज कर्मचारी संघ सदैव कर्मचारी हितों के लिए संघर्षरत रहता है, संगठन आपकी सभी वाजिब मांगों को राज्य सरकार के समक्ष रखकर उनका समाधान करवाने के लिए प्रयासरत है।
कार्यक्रम को जिलाध्यक्ष मोहम्मद जाकिर, प्रदेश प्रतिनिधि कन्हैयालाल सैनी, जिला मंत्री राहुल सिंह गुर्जर, पूर्व प्रदेश संगठन मंत्री महेंद्र सिंह आमेरा, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष गिर्राज वर्मा, जिला संरक्षक हरिशंकर गुर्जर ने संबोधित कर शिक्षक समस्याओं से प्रदेशाध्यक्ष को अवगत करवाकर राज्य सरकार से उनका समाधान करवाने का प्रस्ताव दिया।
कार्यक्रम में सुरेंद्र सिंह आमेरा, भंवरलाल नागर, ओमप्रकाश वर्मा, ललित गुर्जर, दिलराज सिंह चौहान, नौनंद सिंह राजावत, रामधन गुर्जर, गिर्राज सिंह, रमेशचंद वर्मा, पिंकेश बैरागी, सईद अहमद, मोहसीन खान, रश्मि वर्मा, संजू कंवर, अंकिता राठौड़, कल्पना वर्मा, मधु सीठा, उमा शर्मा, मुकेश हलदुनिया, दीनदयाल महावार, ओम प्रकाश चंदेल, कृष्ण गोपाल पहलवान, समय सिंह गुर्जर, बंसीलाल रैगर, अवधेश शर्मा, सत्यनारायण गुर्जर, विनोद जैन, अर्जुन लाल बैरवा, हेमराज महावर, लेखराज सिंह, मानसिंह मीणा, शैलेंद्र सामरिया मुकेश वर्मा, भजन वर्मा, रामदयाल गुर्जर, नसीर मोहमद, भुवनेश्वर शर्मा, सीताराम माली एवं पप्पू लाल सैनी सहित अनेक शिक्षक नेताओं ने भाग लिया।