जिला कलेक्टर डॉ. एस.पी.सिंह ने आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मखौली का औचक निरीक्षण कर शिक्षण की गुणवत्ता सहित अन्य व्यवस्थाओं को जांचा।
निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर ने अंग्रेजी विषय में कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों का शिक्षण स्तर को जांचा। जिला कलेक्टर ने विद्यार्थियों से ब्लेक बोर्ड पर मेथेमेटिक्स, एक्सीलेन्ट, ज्योग्राफी, हिस्ट्री, टाईग्रेस, पीकॉक, एकेडमी जैसे साधारण से शब्दों की स्पेलिंग लिखवाई। अधिकांश बच्चे स्पेलिंग नहीं लिख पाए। उन्होंने शिक्षकों को गुणवत्ता सुधारने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बालकों को प्रेरित करते हुए कक्षा का परीक्षा का भय तथा विद्यार्थियों से परीक्षा की अच्छी तरह तैयारी करने की बात कही। कलेक्टर ने बालकों के साथ संवाद करते हुए बालकों को जीवन में नैतिक मूल्यों को अपनाने, बड़ों का सम्मान करने, महात्मा गांधी के आदर्शों को जीवन में आत्मसात करने का संदेश दिया।
इस दौरान जिला कलेक्टर डॉ. सिंह ने विद्यालय के शिक्षकों के साथ संवाद किया। उन्होंने शिक्षकों को महात्मा गांधी के आदर्शों एवं जीवन दर्शन से बालकों को रूबरू करवाने की बात कही। इस मौके पर एसडीएम रघुनाथ, तहसीलदार गोपाल सिंह हाड़ा सहित अन्य उपस्थित थे।