ट्रैक्टर की टक्कर से किशोर की मौत
ट्रैक्टर की टक्कर से किशोर की मौत, उदई कलां निवासी तहलील की हुई मौत, पैदल ही खेतों की तरफ जा रहा था तहलील, हादसे के बाद परिजन लेकर पहुंचे अस्पताल, जहां डॉक्टरों ने किशोर को किया मृत घोषित, पुलिस ने ट्रैक्टर जब्त कर परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर जांच की शुरू।