सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन पर देर रात लावारिस अवस्था में मिली किशोरी को बाल कल्याण समिति के आदेश से उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। चाइल्डलाइन के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अरविंद सिंह चौहान ने बताया कि देर रात आरपीएफ पोस्ट के एसआई राजेश कुमार शर्मा द्वारा चाइल्डलाइन को सूचना दी गई कि एक बालिका लावारिस अवस्था में पश्चिम एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर रही है। सूचना के बाद चाइल्डलाइन टीम मेंबर कपिल स्वर्णकार, काउंसलर लवली जैन एवं महिला टीम मेंबर बीना बैरवा रेलवे स्टेशन पहुंचकर डीडी एंट्री करवा कर बालिका को अपने संरक्षण में लिया।
देर रात समय होने के कारण बाल कल्याण समिति अध्यक्ष श्वेता गर्ग के मौखिक आदेश पर बालिका को चाइल्ड लाइन ऑफिस में ही नाइट शेल्टर दिया गया। काउंसलर लवली जैन ने बालिका से परामर्श किया तो किशोरी ने बताया कि वह यूपी के मथुरा जिला की रहने वाली है और घर में बिना बताए मुंबई जाने के लिए निकल आई थी। किशोरी से मिली जानकारी अनुसार परिजनों को सूचना दी गई। सूचना पर किशोरी के परिजन सवाई माधोपुर पहुंचे। जहां किशोरी एवं परिजनों को बाल कल्याण समिति सदस्य अंकुर गर्ग के समक्ष पेश किया गया और उनके आदेश पर बालिका को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।