कस्बे में बिजली आपूर्ति को लेकर नायब तहसीलदार एवं सहायक अभियन्ता में कहा सुनी होने तथा पुलिस द्वारा सहायक अभियन्ता को ले जाकर मेडिकल करवाने की जानकारी मिली है।
जानकारी के अनुसार नायब तहसीलदार सुरेश नारायण बैरवा ने बताया कि 4 मई को आये तूफान से क्षेत्र में बिजली सेवाएं बन्द पड़ी हैं। बुधवार रात को पटवारी व ग्रामीणों के साथ 32 के.वी. कार्यालय पर पहुंचकर बिजली आने के बावजूद बिजली बन्द करने के बारे में पूछने पर सहायक अभियन्ता भागचन्द मीना ने अशौभनीय व्यवहार किया व धमकी दी। इस पर शिवाड़ पुलिस चौकी पर फोन से सूचना दी एवं उच्चाधिकारियों के साथ ही जिला कलेक्टर को लिखित में शिकायत की है।
शिवाड़ चौकी इंचार्ज सोसाईलाल ने बताया कि नायब तहसीलदार की सूचना पर मौके पर पहुंचकर सहायक अभियन्ता पर कार्यवाही करते हुऐ मेडिकल जांच करवाई गई।
वहीं सहायक अभियन्ता का कहना है कि मैं दिन भर कार्य करने से थका हुआ था। क्षेत्र में कई जगह पोल से तार टूटे हुऐ थे जिससे बिजली चालू करने पर कोई दुर्घटना भी हो सकती थी। इसलिए बिजली बन्द कर रखी थी। नायब तहसीलदार के साथ कुछ स्थानीय नेता आये थे। थका हुआ होने के कारण उनकी बात पर थोड़ा गुस्सा आ गया और थोड़ी कहासूनी हो गई।