राजीव गांधी क्षेत्रीय प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय सवाई माधोपुर द्वारा दस दिवसीय ग्रीष्मकालीन कार्यक्रम का आयोजन 21 से 30 मई तक किया जा रहा है। शिविर का समय प्रातः 10 बजे से रहेगा। संग्रहालय के वैज्ञानिक डॉ. मोहम्मद यूनुस ने बताया कि कार्यक्रम में प्रतिभागियों को दो समूहों में बांटा गया है जिनके नाम हरित युवा (1 अप्रैल 2006 से 31 मार्च 2009 के बीच जन्म लेने वाले बच्चे पात्र हैं) एवं हरित शावक (1 अप्रैल 2009 से 31 मार्च 2012 के बीच जन्म लेने वाले बच्चे पात्र हैं) रखे गए है। प्रत्येक समूह में 20-20 छात्र-छात्रा का पंजीकरण किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों को प्रतिदिन चित्रकला, कोलाज, मास्क मेकिंग, स्टिक आर्ट, स्विल आर्ट इत्यादि विभिन्न प्रकार की कला सिखाई जाएगी। इसके अतिरिक्त प्रतिदिन पर्यावरण जागरूकता से जुड़े हुए विषय जैसे-प्लास्टिक प्रदूषण, वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण, पर्यावरण संरक्षण हेतु आम जन की भागीदारी एवं जागरूकता इत्यादि विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान दिए जाएंगे। उन्होने बताया कि कार्यक्रम में नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन करने के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म संग्रहालय से प्राप्त किए जा सकते है। कार्यक्रम के विजेता प्रतिभागियों को आकर्षक पुरुस्कार एवं सभी प्रतिभागियों को क्षेत्रीय स्तर का प्रमाण-पत्र, विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून के अवसर पर वितरित किये जाएंगे।