सवाई माधोपुर:- श्रीजैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा आदर्श नगर के नव निर्वाचित अध्यक्ष कमलेश जैन एडवोकेट ने सत्र 2024-25 व 2025-26 के लिए अपनी विस्तृत कार्यकारिणी की घोषणा की है।
कार्यकारिणी में मंत्री नरेन्द्र जैन सूरवाल व कोषाध्यक्ष सुबोध जैन सूरवाल के अतिरिक्त राजमल जैन सुनारी, पांथूलाल जैन आटूंन, चिरंजी लाल जैन पीपरवाड़ा, प्रकाशचंद जैन सुनारी, राधेश्याम जैन आटूंन, अनिल जैन वर्धमान व धर्मराज जैन सुनारी को संरक्षक, अभिनंदन जैन व श्रीचंद जैन को परामर्शदाता, बुद्धिप्रकाश जैन भगवतगढ़, विमल जैन हैप्पी हाउस, ओमप्रकाश जैन भगवतगढ़ व रतनलाल जैन आलनपुर को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, घनश्याम जैन आटूंन व अशोक जैन जेसी को उपाध्यक्ष, चंद्रप्रकाश जैन को सहमंत्री मनोनीत किया है।
इसी प्रकार पांथूलाल जैन, रमेश चंद जैन सूरवाल व सौभाग्यमल जैन सुनारी को भवन व भंडार प्रभारी, सुरेन्द्र जैन भगवतगढ़, विमल जैन आटूंन, महावीर प्रसाद जैन श्यामोता, कमल जैन आटूंन, राजेन्द्र जैन पीपरवाड़ा, प्रभुदयाल जैन आटूंन, अशोक जैन गाइड, अनिल जैन हैप्पी हाउस, सुधीन्द्र जैन, लाडली प्रसाद जैन सूरवाल, दिनेश जैन मेडिकल व गोपाल जैन सूरवाल को कार्यसमिति सदस्य मनोनीत किया है।
ग्रामीण महिला विद्यापीठ, उच्च माध्यमिक विद्यालय मैनपुरा, सवाई माधोपुर
माध्यम अंग्रेजी एवं हिन्दी
कक्षा – L.K.G. से 12वीं तक
संकाय – विज्ञान, कला (उर्दू साहित्य)
शीघ्र आवश्यकता
पूर्व प्राथमिक से उच्च माध्यमिक स्तर हेतु सभी विषयों हेतु
अनुभवी एवं प्रशिक्षित शिक्षक/व्याख्याता एवं शारीरिक शिक्षक,
कंप्युटर शिक्षक, कंप्युटर ऑपरेटर, लिपिक, ड्राइवर, सहायक कर्मी की।
महिलाओं को प्राथमिकता
सम्पर्क: प्रातः 8 बजे से 12 बजे तक
मो. 9 46146 2222, 98876 41704