गत रात्रि करीब रात साढ़े 10 बजे उपखण्ड मुख्यालय स्थित नृसिंह मंदिर कॉलोनी झरने के रास्ते मे स्थित मुरारीलाल मथुरिया के मकान मे भालू घुस आया। मथुरिया के पुत्र महावीर प्रसाद ने बताया कि रात आवाज व आहट होने पर पड़ोसियों के आवाज लगाने पर उठा तो देखा कि मुख्य दरवाजे पर ताला लगा होने पर भी भालू दीवार फाँदकर मकान के अंदर आ गया। रात को परिवार व मोहल्ले के काफी लोग एकत्र हो गये। भालू लगभग एक घंटे तक मकान मे इधर-उधर टहलता रहा। जैसे-तैसे करके पड़ोसियों के सहयोग से हिम्मत जुटाकर दूसरे दरवाजे से जाकर दरवाजे का ताला खोला।
शोरगुल व मोहल्ले की भीड़ से भालू दीवार फांदकर पड़ोसी कांतीलाल शर्मा के मकान की गली से जंगल की ओर भाग गया। इस दौरान मोहल्ले के कई लोग एकत्र हो गये। वन विभाग के गैर जिम्मेदाराना सहयोग के कारण लगभग एक माह से भालू न्यू कॉलोनी की तरफ मूमेंट पर है। जिससे काॅलोनी के लोगों में आक्रोश है। इसके साथ ही मोहल्ले के सभी लोग दहशत में है।