बौंली थाना पुलिस ने दहलोद गांव में पुलिस पर पथराव कर जप्तशुदा ट्रैक्टर-ट्रॉली को छुड़ाकर ले जाने के मामले 1 साल से फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी हनुमान पुत्र श्रीफूल को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार एसपी सवाई माधोपुर हर्षवर्धन अगरवाला के निर्देशन में जिला हाजा में आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर अंकुश लगाये जाने हेतू व वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गंगापुर सिटी प्रकाश चन्द एवं तेजकुमार पाठक वृत्ताधिकारी वृत्त वामनवास के सुपरविजन में थानाधिकारी कुसुमलता मीना के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मिली सूचना पर जस्टाना रोड़ से एमएमडीआर एक्ट में वांछित आरोपी हनुमान पुत्र श्रीफूल निवासी बगड़ी थाना मण्डावरी जिला दौसा को गिरफ्तार किया गया। मामले में अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
गत दिंनाक 15 फरवरी 2022 को खिरनी चौकी प्रभारी सुरेश चन्द्र ने बौंली थाना पर रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि ग्राम दहलोद में बजरी के ट्रैक्टर निकल रहे है। इस सूचना पर मय जाप्ता के मौके पर पहुंचा तो एक ट्रैक्टर बजरी से भरा हुआ मिला जिसको रोका व जप्ती की कार्यवाही की गई तभी गाव के 15-20 लोग आ गये व ट्रैक्टर को छुड़ा कर ले गये। घटना के सम्बन्ध में थाना बौंली पर मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। मामले में वाछित आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये थानाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। आरोपी घटना के समय से ही फरार चल रहा था जिसकी तलाष हेतू गठित टीम द्वारा विभिन्न स्थानों पर दबिश दी गई लेकिन आरोपी पुलिस की भनक लगते ही फरार हो जाता। गठित टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए आरोपी हनुमान पुत्र श्रीफूल निवासी बगडी थाना मण्डावरी जिला दौसा को जस्टाना रोड़ से गिरफ्तार किया गया। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में थानाधिकारी कुसुमलता, सहायक उपनिरीक्षक राजरोषी, कांस्टेबल लोकेश, कांस्टेबल मनीष आदि शामिल रहे।