गंगापुर सिटी थाना पुलिस ने आपसी रंजिश में जानलेवा हमला करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने भागवत कथा के दौरान युवक पर चार राउंड फायरिंग की थी। पुलिस के अनुसार मामले में आरोपी रोशन माली पुत्र जगदीश माली निवासी नयापुरा महुकलां को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी घटना के बाद से गत 6 जुलाई 2022 से फरार चल रहा था। थानाधिकारी ने बताया कि रोशन माली एवं गनीराम उर्फ बबली पुत्र भरतलाल की आपसी रंजिश चल रही थी। इसके चलते गनीराम पर रोशन ने गत 6 जुलाई 2022 को भागवत कथा के दौरान ने फायरिंग कर दी। रोशन ने गनीराम पर चार राउंड फायर किये थे।
जिसमें से गनीराम को तीन गोली पेट में तथा एक गोली हाथ में लगी थी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। आरोपी फायरिंग करने के बाद मौके से फरार चल रहा था। जिसके बाद गनीराम ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया था। मामले में पुलिस टीम गठित की गई थी। टीम ने इस दौरान भरतपुर, दौसा और करौली में दबिश दी। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गंगाजी की कोठी गंगापुर सिटी से घेराबंदी कर आरोपी रोशन को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि इस दौरान उसने फरारी मंडरायल जिला करौली और चंबल के आसपास काटी थी।
अब सवाई माधोपुर में भी होम्योपैथी चिकित्सा सेवा उपलब्ध
राधास्वामी फिजियोथैरेपी सेंटर जयपुर के जाने माने होम्योपैथी चिकित्सक डॉ. सुमित कासोटिया के द्वारा अपनी सेवाएं दी जा रही है। उनके द्वारा किडनी स्टोन, किडनी मे गांठे, ब्लड प्रेशर, अस्थमा, थाइराइड, स्किन एलर्जी, बवासीर, त्वचा से संबंधित रोग, महिलाओं एवं पुरुषों से संबंधित रोग आदि बीमारियों का सफलतापूर्वक इलाज किया जा रहा है।
डॉ. सुमित कासोटिया द्वारा हर महीने के पहले एवं तीसरे रविवार को प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक परामर्श दिया जाता है।
परामर्श समय:
दिनांक: 17 जुलाई 2022
रविवार, प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक
स्थान: राधास्वामी फिजियोथेरेपी एन्ड एडवान्स्ड ऑर्थो न्यूरो रिहैबिलिटेशन सेंटर
लाला ट्रेडर्स के पास, मंडी रोड़, आलनपुर लिंक रोड़, सवाई माधोपुर
अधिक जानकारी के लिए एवं अपॉइंटमेंट के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें।
डॉ. सुमित कासोटिया
+91 9602059872