बामनवास पंचायत समिति की ग्राम पंचायत मोरपा के अटल सेवा केन्द्र पर राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार 2018 के तहत आयोजित शिविर का अतिरिक्त जिला कलेक्टर महेन्द्र लोढ़ा ने निरीक्षण किया। इस दौरान ग्रामीणों की ओर से की गई अतिक्रमण की शिकायत पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने अतिक्रमण हटाने के संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
शिविर के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने नरेगा कार्यो के लिये ग्रामीणों को नये जाॅब कार्ड वितरित किये। शिविर में ग्रामीणों की पानी, बिजली, चिकित्सा संबंधी शिकायतों का निस्तारण किया गया। अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने शिविर में विभागवार राज्य सरकार की योजनाओं से ग्रामीणों को लाभांवित किए जाने की विस्तृत जानकारी ली। इसके साथ ही ग्रामीणों की ओर से राशन डीलर की शिकायत के समाधान के लिये भी अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने संबंधित को निर्देशित किया।