प्रशासन शहरों के संग अभियान की प्रगति समीक्षा कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने नगर परिषद सवाई माधोपुर एवं गंगापुर के आयुक्त एवं यूआईटी सचिव से कर अभियान में किए जाने वाले कार्यों को गति देने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कृषि भूमि पर बसी आवासीय योजनाओं के अंतर्गत जारी किए जाने वाले पट्टों के कार्य तथा इसमें आ रही परेशानी के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने आपत्तियां आमंत्रित किए जाने, सर्वे करवाने, ले आउट प्लान बनाने के संबंध में निर्देश दिए।
इसी प्रकार लीज से संबधित प्रकरणों के संबंध में भी निर्देश दिए। भवन निर्माण से संबंधित प्रगति, 69 ए के तहत दिए जाने वाले पट्टों के वितरण, प्राप्त आवेदनों की स्थिति तथा उनके निस्तारण के संबंध में जानकारी ली। शिविरों में पट्टा हस्तांतरण (नाम परिवर्तन) अन्य अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने की प्रगति समीक्षा की।
उन्होंने नगर मित्रों द्वारा आवेदन अधूरे छोड़ने पर उन्हें नोटिस देने के निर्देश दिए। बैठक में शिविरों के दौरान अब तक हुए कार्य तथा पैंडिंग प्रकरणों की समीक्षा कर अधिक से अधिक प्रकरणों का निस्तारण कर लोगों को लाभांवित करने के निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ. सूरज सिंह नेगी ने भी समीक्षा की।