कोविड़-19 से बचाव के लिए 18 से 44 आयुवर्ग के लाभार्थियों के लिए शुक्रवार 21 मई को 16 सैशन साइट्स पर टीकाकरण किया जाएगा। इसी प्रकार 45 से अधिक आयु के लाभार्थियों का टीकाकरण पूर्व निर्धारित 59 स्थानों पर किया जाएगा। टीकाकरण के जिला प्रभारी और आरसीएचओ डॉ. कमलेश मीना ने बताया कि 18 से अधिक आयु के लाभार्थियों में प्राथमिकता वाले विभाग, निर्वाचित जनप्रतिनिधि, मीडियाकर्मी, बैंक कार्मिक और उचित मूल्य दुकानदार सहित अन्य प्राथमिकता वाले कार्मिक तथा लाभार्थियों के लिए डिपार्टमेंटल टीकाकरण का विशेष स्लोट शहरी पीएचसी बजरिया एवं मानटाउन में अलग से टीकाकरण किया जाएगा।
इसी प्रकार 18 प्लस आयु के लाभार्थियों द्वारा ऑन लाइन स्लॉट बुकिंग के आधार पर निर्धारित 16 स्थानों पर शुक्रवार को टीकाकरण होगा। इसके लिए जिला अस्पताल सवाई माधोपुर, पीएमओ गंगापुर, सीएचसी मलारना डूंगर, खंडार, बौंली, बामनवास, बरनाला, भगवतगढ, चौथ का बरवाडा, बहरावंडा खुर्द, वजीरपुर, अर्बन पीएचसी उदेई मोड, अर्बन पीएचसी बजरिया, अर्बन पीएचसी मानटाउन और अर्बन पीएचसी शहर में टीकाकरण सैशन साइट बनाई गई है।