Thursday , 8 August 2024

सास बहुओं को चिकित्सा विभाग बता रहा है छोटे परिवार के फायदे

छोटा परिवार सुखी परिवार का नारा हर घर में गूंजे इसके लिए चिकित्सा विभाग सास और बहू के साथ चर्चा कर रहा है। सास बहुओं को समझाया जा रहा है कि छोटा परिवार होने से किस तरह से फायदे हो सकते हैं। परिबहवार कल्याण साधनों और परिवार नियोजन के बारे में इन सास बहू सम्मेलनों में एएनएम और आशा सहयोगिनियां खुल कर गांवों में रहने वाली सास बहुओं से चर्चा कर रही हैं।
benefits small family Medical Department Awareness Motherinlaw Village
इन सम्मेलनों में एएनएम अपने कार्यक्षेत्र के हर गांव में आशाओं के सहयोग से सास बहू सम्मेलनों का आयोजन कर रही हैं। वो उन्हें उनकी ही भाषा और लहजें में उन्हें समझा रहीं है कि वो अपना परिवार छोटा किस प्रकार रख सकतीं हैं, किन साधनों का प्रयोग कर सकती हैं, साथ ही उनकी सास भी अपनी बहू को परिवार छोटा रखने के फैसले का स्वागत करें और उनका मानसिक रूप से सहयोग करें। इन सम्मेलनों के प्रथम चरण का आयोजन 25 सितंबर से 15 अक्टूबर तक किया जा रहा है। इसके बाद दूसरा चरण जनवरी फरवरी 2019 में आयोजित किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. तेजराम मीना ने बताया कि राज्य में उच्च प्रजनन दर वाले 14 जिलों में सवाई माधोपुर भी शामिल है। इन सभी 14 गांवों में परिवार नियोजन को बढावा देने के लिए मिशन परिवार विकास चलाया जा रहा है जिसके तहत सास बहू सम्मेलनों का आयोजन 25 सितंबर से सम्मेलनों शुरू चुके हैं, जिले में प्रथम चरण में 528 गांवों में सम्मेलन आयोजित किए जाऐंगे। जिसके अंतर्गत प्रतिदिन प्लान के अनुसार गांवों में सम्मेलन किए जा रहे हैं।
सास बहू अब परिवार नियोजन की चर्चा अपने घर नहीं बल्कि बाहर चिकित्सा विभाग के कार्मिकों के साथ कर रही हैं। सम्मेलन में आई सास एवं बहुओं के बीच प्रजनन एवं परिवार नियोजन के संबंध में अनुभव को लेकर बातचीत हुई। चिकित्सा विभाग की महिला कार्यकर्ताओं ने सास बहुओं को छोटे परिवार के फायदे बताएं और परिवार को सीमित रखने के लिए प्रेरित किया।
यह सम्मेलन प्रत्येक गांव में एक बार आयोजित किया जा रहा है। सम्मेलनों को गांव के आंगवनाडी केंद्र, स्वास्थ्य केंद्र, अटल सेवा केंद्र या सार्वजनिक भवन पर आयोजित किया जा रहा है। सम्मेलन आयोजित करने से पूर्व एएनएम व आशा सहयोगिनी ने अपने कार्यक्षेत्र के योग्य दम्पत्तियों एवं सास बहू की सूची तैयार कर उनको सम्मेलन में शामिल होने के लिए प्रेरित कर कार्यक्रम का हिस्सा बना रही है। आयोजन को और भी रोचक बनाने के लिए सम्मेलन में भाग लेने आई महिलाओं के लिए रंगोली सजाना, रूमाल झपट्टा खेल, प्रश्नोंत्तरी आदि का आयोजन कर कार्यक्रम को मजेदार बनाया जा रहा है और हंसी मजाक का हल्का फुल्का माहौल बना कर महिलाओं को परिवार कल्याण की जानकारी दी जा रही है।
 
इन बातों पर भी हुई चर्चा:-
 
सम्मेलन में परिवार कल्याण के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई। जिसमें सीमित परिवार के लाभ, विवाह की सही आयु, विवाह के बाद कम से कम दो साल के बाद पहला बच्चा, पहले व दूसरे बच्चे में कम से कम 3 साल का अंतर, परिवार नियोजन के स्थाई व अस्थाई साधनों के बारे में संपूर्ण जानकारी, परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत दी जाने वाली क्षतिपूर्ति राशि के बारे में एवं परिवार कल्याण के स्थाई एवं अस्थाई साधनों को अपनाने, सीमित परिवार के फायदे की जानकारी दी गई। एएनएम व आशाओं द्वारा सम्मेलन में परिवार नियोजन, स्वास्थ्य कार्यक्रमों एवं योजनाओं की जानकारी देने के साथ साथ भ्रांतियों को दूर करने का प्रयास किया। सास बहू अपने परिवार नियोजन संबंधी अनुभवों को साझा किया। सास बहू सम्मेलन के माध्यम से गांव की महिलाओं में परिवार नियोजन के प्रति जागरूक करने के लिए किया जा रहा है।

About Vikalp Times Desk

Check Also

Vikalp Times - Breaking News 8 August 2024

आज के मुख्य समाचार : Vikalp Times – Breaking News 8 अगस्त 2024

आज के मुख्य समाचार : Vikalp Times – Breaking News 8 अगस्त 2024  

Sawai Madhopur Police News Update 8 Aug 2024

अन्तर्राज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश, कबूली 79 चोरियां 

सवाई माधोपुर: राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले की पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक जिलों …

Food License of 11 traders canceled in sawai madhopur

11 खाद्य व्यापारियों के लाइसेंस किए निरस्त

सवाई माधोपुर: चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा लिए गए सैम्पल सब स्टेंडर्ड पाए जाने पर …

Railways caught 46 ticketless passengers in express trains in kota sawai madhopur route

रेलवे ने एक्सप्रेस ट्रेनों में पकड़े 46 बेटिकट यात्री

रेलवे ने एक्सप्रेस ट्रेनों में पकड़े 46 बेटिकट यात्री     कोटा: रेलवे ने कोटा …

Vinesh Phogat disqualified from Paris Olympics

विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक में अयोग्य घोषित, नहीं खेल पाएंगी फाइनल

नई दिल्ली: पेरिस ओलंपिक (Paris Olympic) के फाइनल मुकाबले से पहले विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) …

Leave a Reply

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !