बौंली उपखंड मुख्यालय की बजरंग विहार कॉलोनी स्थित एक मकान के बाहर पेड़ पर आज शनिवार की अलसुबह विवाहिता का शव संदिग्धावस्था में फंदे से झूलता मिला। सूचना पाकर थाना अधिकारी नरेश मीणा मय पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे एवं शव को फंदे से उतरवाकर राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया। जहां मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने के बाद शव पीहर पक्ष के सुपुर्द किया गया।
थानाधिकारी ने बताया कि इस प्रकरण में पीहर पक्ष दौसा थानांतर्गत खोहरा खुर्द निवासी मृतका सुमन मीणा के पिता फूलसिंह ने मृतका के ससुराल पक्ष लालसोट थाना अंतर्गत दौलतपुरा व हाल बौंली निवासी ससुर गोपाल मीणा, सास तेजा देवी, पति रामकेश, देवर मुकेश व ननद गीता के विरुद्ध दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर पुलिस उप अधीक्षक ग्रामीण द्वारा जांच शुरू की गई है। रिपोर्ट में आरोप लगाया गया कि ससुराल पक्ष द्वारा दहेज की मांग को लेकर आए दिन मृतका के साथ मारपीट की जाती थी। शनिवार को भी ससुराल पक्ष ने उसके साथ मारपीट कर फांसी लगा उसे मौत के घाट उतार दिया।
वहीं मृतका के ससुराल पक्ष द्वारा बताया गया कि अल सुबह 5 बजे के लगभग जब वे सो कर उठे तो मृतका पेड़ पर झूलती मिली। जिस पर उन्होंने पुलिस को सूचित किया।
गौरतलब है कि हाल बौंली निवासी गोपाल मीणा के तीन पुत्रों में से मंझले व छोटे पुत्र का विवाह करीब 10 माह पूर्व खोहरा खुर्द निवासी दोनों सगी बहनों से हुआ था। इसमें मंझले पुत्र रामकेश की पत्नी सुमन का शव पेड़ से झूलता मिला। मृतका के ससुर तीनों पुत्र सहित करीबन 10 वर्ष पूर्व गांव छोड़कर बौंली में आकर रहने लगे व ग्राम पंचायत सर्किल पर पतासी का ठेला लगा अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं।
मामले में पीहर पक्ष हत्या का आरोप लगा रहा है तो वहीं ससुराल पक्ष आत्महत्या बता रहा है। बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। सारी स्थिति पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी।