ग्राम पंचायत बाढ़ मोहनपुर में बद्री प्रसाद माली के घर के ऊपर से गुजर रही बिजली विभाग की सर्विस लाइन में स्पार्किंग से आग लग जाने से 100 से अधिक भेड़-बकरीयां और 6 भैंस की जलकर मौत हो जाने से पीड़ित परिवार को भामाशाह सीताराम पोसवाल की ओर से 51 हजार रूपये की आर्थिक सहायता दी गई। इस अवसर पर भाजपा के राजेंद्र मीणा ने कहा कि राज्य सरकार की सभी सरकारी योजना से पीड़ित परिवार को जोड़ना हमारी प्राथमिकता रहेगी।
उन्होने हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। इस मौके पर बुद्धि प्रकाश शर्मा, मनीष बामनवास, रामकेश सैनी पूर्व सरपंच बाढ़ मोहनपुर, सांवरमल गुर्जर, रामदयाल खारवाल, संतोष सरपंच बाढ़ मोहनपुर, बदन खारवाल, डॉक्टर देवी सिंह गुर्जर देहरी, कैलाश सैनी, जगमोहन सैनी, बाबूलाल सैनी, ठेकेदार, हरकेश पूर्व सरपंच बाढ़ मोहनपुर, तेजराम सैनी अध्यक्ष बामनवास, अशोक सैनी, मेघराज सैनी, कमलेश सैनी, सुरेश सेक्रेटरी बामनवास, दिनेश सैनी बाढ़ मोहनपुर, हुकम सिंह गुर्जर, राजू सैनी उप सरपंच बाढ़ मोहनपुर, प्रभाती लाल मेंबर, समाज सेविका संतोष मीणा कोडाई बौंली और समाज के कई वरिष्ठ लोग मौके पर उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें:- छप्पर पोश मकान में आग लगने से सौ बकरियां व भैंसे जलकर मरी