गलवा नदी में युवक के बहने का मामला, युवक की तलाशी के लिए दूसरे दिन भी जारी रेस्क्यू
जिले के चौथ का बरवाड़ा से खबर, गलवा नदी में युवक के बहने का मामला, युवक की तलाशी के लिए दूसरे दिन भी जारी रेस्क्यू, कल रात रेस्क्यू रोके जाने के बाद आज सुबह वापस शुरू किया गया रेस्क्यू, कल सुबह पुलिया पार करते समय पावडेरा निवासी लेखराज कुमावत बहा था नदी में, मौके पर सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ की टीम ने किया रेस्क्यू, चौथ का बरवाड़ा तहसीलदार सुरेश नारायण के निर्देशन में जारी रेस्क्यू, राहुल शर्मा, वसीम, रामराज आदि सदस्य शामिल रहे सिविल डिफेंस टीम में, नदी में पानी के तेज बहाव के चलते युवक को ढूंढने में आ रही है परेशानी, कल की बारिश के बाद नदी में और ज्यादा हुआ है जल स्टार।