जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार द्वारा पंचायत समिति गंगापुर सिटी के सभागार में ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज विभाग की समस्त योजनाओं की प्रगति समीक्षा कर अधिकारियों को प्रगति के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि ग्रामीण विकास की योजनाओं में प्रगति धीमी चल रही है। इसे एक माह में प्रगति लानी है।
स्वच्छ भारत मिशन योजना अंतर्गत गंगापुर सिटी पंचायत समिति में क्षेत्र में सामुदायिक शौचालय, आईसी मॉडल टॉयलेट, रिट्रोफिटिंग के कार्य के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह सबसे महत्वपूर्ण कार्य है। उन्होंने एनओएलबी में जिओ ट्रैकिंग एवं शेष रहे शौचालयों का निर्माण के लिए आवश्यक निर्देश दिए। इसी के साथ बकाया रहे लोगों के नाम जोड़ने हेतु वापस राज्य सरकार द्वारा इसे ओपन कर दिया गया है। ऐसे में पंचायतों में सर्वे के अनुसार नए पात्र नाम जोड़ने हेतु कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए।