विधानसभा आम चुनाव 2023 के दौरान राजनैतिक दलों व उम्मीदवारों द्वारा वाहनों के उपयोग के लिए जारी की जाने वाली परमिट को लेकर आयोग ने स्टार प्रचारकों के लिए वाहन की अनुमति पर्ची का रंग सफेद से बदलकर गुलाबी कर दिया है। गुलाबी रंग की स्वीकृति को वाहन के विड स्क्रीन पर चस्पा की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ओला ने बताया कि धारा 77 (1) के अंतर्गत स्टार प्रचारक के लिए गुलाबी रंग की परमिशन होगी, जो सीईओ जयपुर, मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों (प्रत्येक दल को अधिकतम 8 ) के लिए हल्का हरा रंग की स्वीकृति होगी, जो सीईओ जयपुर द्वारा जारी की जाएगी।
मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल व जिला स्तरीय पदाधिकारियों के लिए चुनाव प्रचार के दौरान हल्का नीला रंग की परमिशन होगी, जो 9 इंच गुणा 6 इंच आयताकार होगी, जिसकी स्वीकृति जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थी एवं कार्यकर्ताओं के लिए चुनाव प्रचार अवधि के दौरान लाल रंग की परमिशन तथा चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थी तथा निर्वाचन अभिकर्ता एवं उनके कार्यकर्ताओं के लिए मतदान दिवस के दिन पीले रंग की पर्ची पर परमिशन रिटर्निंग अधिकारी द्वारा जारी की जाएगी, जिसे वाहन के विड स्क्रीन पर चस्पा करनी होगी।