सवाई माधोपुर जिले की ग्राम पंचायत गोगोर की मुख्य सड़क का हाल-बेहाल है। जहां सड़क नाले में तब्दील हो रही है। जो कि हाल ही 6 महीने पहले बनी है। ग्रामीणों ने बताया की सड़क के दोनों ओर नाली निर्माण नहीं होने के चलते दुर्दशा इतनी खराब है की सड़क पर चलने वाले राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को पैदल चलने में काफी दिक्कत हो रही है, आए दिन कीचड़ और पानी की वजह से लोग दुर्घटना का शिकार बन रहे हैं।
हालांकि स्थानीय विधायक जब गोगोर में जनसुनवाई करने के लिए आए थे तो लोगों ने विधायक को इस रास्ते के नाली निर्माण के बारे में अवगत करवाया था। लेकिन विधायक ने ये कहते हए “पल्ला झाड़ लिया की ये काम उनके स्तर का नहीं है”!, ग्राम पंचायत के स्तर का काम है! ऐसे में लोगों का कहना है की ग्राम पंचायत में ना बजट मिलता है और ना ही किसी प्रकार के काम के लिए बजट है। स्थानीय लोगों ने समस्या समाधान के लिए प्रशासन से सड़क मार्ग को दुरुस्त करने की मांग की हैं।