वन क्षेत्र से निकलकर फलोदी के एक गांव के खेतों में पहुंचे शावक
रणथंभौर फलोदी रेंज के खेत में दिखे बाघिन के दो शाव, बाघिन को छोड़कर अकेले निकले आबादी इलाके में दोनों शावक, जंगल से निकलकर फलोदी के एक गांव के खेतों में पहुंचे शावक, हालांकि वन विभाग परीक्षेत्र के पास अधिकांश समय बना रहता जंगली जानवरों का मूवमेंट, सूचना मिलने पर वन विभाग के अधिकारी जुटे शावकों की मॉनिटरिंग में, बाघिन टी-114 के हो सकते हैं ये दोनों शावक
