अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा केन्द्रीय युवादल के तत्वावधान में आज सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के सामान्य चिकित्सालय परिसर सहित खण्डार कस्बे में तृतीय राष्ट्रीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें युवाओं ने बढ़ चढ़ कर रक्तदान किया।
सामान्य चिकित्साल में आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन जहां जिला कलेक्टर पीसी पवन द्वारा किया गया, वहीं खण्डार में आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन खण्डार प्रधान मनोरमा शुक्ला द्वारा किया गया।
इस दौरान रक्तदाताओं का माला पहनाकर एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मान किया गया। रक्तदान शिविर के दौरान आयोजित समारोह में अतिथियों द्वारा रक्तदान के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। उन्होने कहा की रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। यह एक पुन्य कार्य है, जिसे सभी को करना चाहिए।
युवादल के सदस्यों का कहना है की अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा केन्द्रीय युवादल द्वारा आज सम्पुर्ण भारतवर्ष में करीब 102 जगहों पर रक्तदान शिविर आयोजित किए गए हैं। वहीं राजस्थान में आठ जगहों पर शिविर लगाए गए हैं। जिसमें खण्डार में 252 युनिट तथा जिला मुख्यालय पर 52 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया है।
अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा केन्द्रीय युवादल द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं की जमकर भीड़ उमड़ी। इस दौरान महिलाओं में खासा उत्साह देखा गया।