जिला मुख्यालय पर बजरिया स्थित शिव मंदिर में विजयेश्वर नवयुवक रामलीला मंडल के कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। जिसमे सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी गठित की गई।
नवीन कार्यकारिणी संरक्षक में श्रीकिशन शर्मा, कुंजबिहारी अग्रवाल, मोहनलाल गौतम, जगदीश अग्रवाल यूआईटी, तिलकराज सिंधी, जगदीश जड़ावता, मोहनलाल कौशिक, संयोजक में राजेश गोयल चक्की वाले, अध्यक्ष रामपाल बालोत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुरारीलाल मित्तल, उपाध्यक्ष हरीबाबू जीनगर, मूलसिंह राजावत, अवधकिशोर झा, मुकेश योगी, संजय गौतम पार्षद, महामंत्री लालचंद गौतम, कोषाध्यक्ष हरिशंकर सुवालका, मीडिया प्रभारी श्रीराम शर्मा, प्रचार मंत्री मुकेश गौतम, सहमंत्री हरिसिंह नाथावत, मंत्री विजेंद्र राजावत, मंच प्रमुख सोनू मीना, गणेश गौतम, शोभायात्रा प्रमुख देवेंद्र सैन, चंद्रप्रकाश योगी, टेंट लाइट व्यवस्था प्रमुख आनंद बंसल, राजेंद्र सिंधी, जितेंद्र सिंधी, सदस्य पदम जैन, अमित गौतम, राजेश गौतम, पंकज जैन को मनोनीत किया गया।
इसी क्रम में मंडल के महामंत्री पंडित लालचंद गौतम ने बताया कि वृंदावन के कलाकारों द्वारा भव्य रामलीला मंचन किया जाएगा। सभी टीम के सदस्यों को अपनी अपनी जिम्मेदारी निष्ठा से निभाने का आग्रह किया और भव्य रूप में विजयादशमी पर विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा जो नगरपरिषद के द्वारा आयोजित दशहरा मैदान मेले में भव्य अखाड़े के साथ पहुंचेगी।