बरसात से सड़कों पर भरे पानी से अब भी लोगों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रास्तों में अभी तक पानी भरा हुआ है। लोगों को आने-जाने में परेशानी होती ही है। यहां तक कि अर्थी को भी लोग पानी से लेकर जाते है। ऐसा ही मामला आज शनिवार को एक बार फिर देखने को मिला है। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। दरअसल, मलारना चौड़ मार्ग पर बरसात के बाद से पानी भरा हुआ है। इसी रास्ते से श्मशान घाट का रास्ता जाता है। इस रास्ते पर 3 फीट से ज्यादा का पानी भरा हुआ है। मलारना चौड़ में रहने वाले 65 वर्षीय बुजुर्ग रामस्वरूप मीणा का निधन हो गया था। ग्रामीण और उनके परिवार के लोग आज अर्थी को कंधे पर रखकर घर से रवाना हुए।
रास्ते में भरे पानी के बीच में से शव यात्रा को लेकर ले जाया गया। ऐसे में ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया। इतना ही नहीं जब ग्रामीणों ने अंतिम संस्कार से मना करने पर अधिकारियों को सांस फुल गई। अधिकारियों की समझाइश के बाद ग्रामीण अंतिम संस्कार करने को राजी हुए। ऐसा ही मामला गत शुक्रवार को मलारना चौड़ में रहने वाले 70 साल के बुजुर्ग रामफूल मीणा की शव यात्रा में देखने को मिला था। ग्रामीण और उनके परिवार के लोग अर्थी को कंधे पर रखकर घर से रवाना हुए। रास्ते में भरे पानी के बीच में से शव यात्रा को लेकर जाया गया। पानी के बीच कीचड़ जमा होने से कई लोगों का पैर फिसल गया था।
होंडा बाइक का दिवाली ऑफर
होंडा की सवारी, शाही सवारी
सोसाइटी ऑफ ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स के डेटा अनुसार – होंडा भारत की नंबर वन टू व्हीलर्स सेलिंग कंपनी
होंडा स्कूटर एक्टिवा भारत का सबसे ज्यादा बिकने वाला दो पहिया वाहन
होंडा शाइन भारत की नंबर वन सेलिंग 125cc बाइक
होंडा की विशेषता 2.5 लीटर पेट्रोल रखने की बाध्यता से पाएं मुक्ति
वाहन चोरी होने की टेंशन 0%
होंडा के प्रत्येक वाहन की खरीद पर पाएं लाखों के निश्चित उपहार व लकी ड्रॉ भी
प्रत्येक बाइक व स्कूटर पर ₹1000 रुपए का एक्सचेंज ऑफर I ₹750 का हेलमेट फ्री
त्योहारों की शाइन, रणथंभौर होंडा के साथ
अधिकृत विक्रेता – रणथंभौर होंडा एसोसिएट MAIN डीलरशिप, मंडी रोड़ SBI बैंक के पास सवाई माधोपुर
मोबाइल न.- +917412855001, +917412855002 +917412855003, +917023939393