18वीं राष्ट्रीय जंबूरी कैंप रोहट पाली में सम्मिलित हई स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल सूरवाल सवाई माधोपुर की छात्राओं का कैंप में सफल होकर लौटने पर विद्यालय में स्वागत हुआ। संस्था प्रधान ओम प्रकाश साहू ने बताया की विद्यालय की 8 बालिकाओं ने इस कैंप की गाइड प्रभारी ज्योति शर्मा के मार्गदर्शन में भाग लिया।
बालिकाओं के जंबूरी से सकुशल लौटने पर विद्यालय की ओर भव्य स्वागत किया गया। जंबूरी में लक्ष्मी गौतम, गरिमा गौतम, संजना गुर्जर, पायल खेरोडिया, पारस्वी राजावत, शबा शेख, कोमल मीना एवं नीरू कुमारी ने विभिन्न गतिविधियों में भाग लेकर विद्यालय एवं जिले का नाम रोशन किया। इसमें गाइड प्रभारी ज्योति शर्मा का सराहनीय योगदान रहा।