राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खण्डार मे गत सत्र 2020-21 व वर्तमान 2021-22 मे अध्ययनरत छात्राओं को राज्य सरकार की ओर से प्रोत्साहन हेतु निःशुल्क साईकिले वितरित की गई।
निःशुल्क साईकिल वितरण प्रभारी शिवदयाल मथुरिया ने बताया कि इस अवसर पर अध्यक्षता मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नीलिमा यादव और मुख्य अतिथि हंसराज बैरवा सरपंच खण्डार उपस्थित रहे।
अतिथि के रूप में संस्था प्रधान राजीव कुमार श्रीमाल, सुनीता मथुरिया, पंचायत समिति सदस्य निरंजन बीजाड़ा एवं गोविंद प्रसाद एडवोकेट उपस्थित रहे। इसक साथ ही गिर्राज वशिष्ठ, मुकेश कुमार मीना, रामावतार गुर्जर, घनश्याम महावर, मुरारीलाल साहू, विनीता अग्रवाल और टीना राजावत व विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे।