संस्था शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बजरिया सवाई माधोपुर पर महेन्द्र सिंह लोढा अतिरिक्त जिला कलेक्टर महोदय एवं डाॅ. कैलाष सोनी अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सवाई माधोपुर द्वारा सषक्त दस्त नियंत्रण पखवाडा कार्यक्रम का जिला स्तरीय कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। चिकित्सा विभाग डाॅ. कैलाष सोनी अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सवाई माधोपुर ने बताया कि सषक्त दस्त नियंत्रण पखवाडा अभियान 28 मई 2019 से 9 जून 2019 तक चलाया जाएगा। इस पखवाडे के तहत नौनिहालो को डायरिया से मुक्त करने के लिए ओआरएस का घोल एवं जिंक टेबलेट दी जाएगी। संस्था के पब्लिक हैल्थ मैनेजर विनोद शर्मा ने बताया कि पांच साल से कम उम्र के बच्चों की दस्त व कुपोषण से होने व मृत्युदर में कमी लाने व आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से इस पखवाडे का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत दस्त की रोकथाम के लिए साफ पानी पीना, समय-समय पर हाथों को साफ पानी व साबुन से हाथ धोना, पौष्टिक आहार लेना, साफ सफाई रखने आदि की विधियों के बारे में बताया। इस दौरान एएनएम एवं आशा सहयोगिनी अपने क्षेत्र के घर-घर जाकर दस्त रोग से पीडित बच्चों को उपचारित करेगी तथा ओआरएस के पैकेट व जिंक की गोलियां वितरित करेगी।
इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग से श्री सुधीन्द्र शर्मा जिला कार्यक्रम प्रबन्धक, विमलेश शर्मा जिला आशा समन्वयक, प्रियंका दिक्षित आईसी काॅर्डिनेटर, हर्षवर्धन जिला नियमित टीकाकरण काॅर्डिनेटर, अरविन्द गौतम पब्लिक हैल्थ मैनेजर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मानटाउन, जितेन्द्र साहू एसीडीईओ, एवं आशा सहयोगिनयां आदि उपस्थित रहे।