संनिर्माण मजदूर यूनियन एटक की बैठक आज शुक्रवार को महावीर पार्क में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता छोटू लाल बैरवा ने की एवं संचालन एटक के सचिव रामगोपाल गुणसारिया ने किया। बैठक में मजदूरों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। जिनमें मजदूरों ने बताया कि श्रमिक कल्याण मंडल राजस्थान द्वारा जिले के 10 हजार आवेदकों के श्रमिक आवेदनों को निरस्त कर दिया गया। शुभ शक्ति योजना एवं छात्रवृत्ति योजना के आवेदनों को निरस्त कर दिए। श्रमिकों ने बताया कि वे आवेदन करके विभाग के चक्कर लगाकर थक चुके हैं बार-बार आवेदनों को निरस्त किया जा रहा है जिससे श्रमिक बहुत परेशान है।
बैठक में श्रमिकों की समस्याओं को लेकर शिवदयाल बैरवा, गोविंद सेन, शबनम, मनभर देवी, रामजी लाल बैरवा, धापू देवी, राम पाराशर, ओम प्रकाश वर्मा, बाल चंद बैरवा, रामकेश, भरतलाल बैरवा, रामजीलाल बैरवा आदि ने श्रमिकों की समस्याओं को लेकर विस्तार से चर्चा की। इसके बाद मजदूर यूनियन के अध्यक्ष छोटू लाल बैरवा के नेतृत्व में सवाई माधोपुर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने पहुंचे। जिसमें मजदूरों की विभिन्न समस्याओं को हल करने के लिए जिला कलेक्टर से ज्ञापन के माध्यम से आग्रह किया। ज्ञापन देने वालों में मूर्ति देवी, गायत्री वैष्णव, प्रकाशी देवी, आशा देवी, शहजादी बानो, वहीदा बानो, माया देवी, आबिदा बानो, रामस्वरूप माली दुर्गा लाल बेरवा आदि शामिल रहे।