Monday , 19 May 2025

प्रभारी मंत्री ने की कोरोना से बचाव के लिए की जा रही गतिविधियों की समीक्षा

जिला प्रभारी एवं राज्य मंत्री श्रम, कारखाना एवं बायलर्स निरीक्षण (स्वतंत्र प्रभार), सहकारिता एवं इंदिरा गांधी नहर परियोजना विभाग टीकाराम जूली एवं प्रभारी सचिव श्रेया गुहा ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया, पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी एवं संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों से कोविड-19 महामारी के संबंध में लॉकडाउन की पालना तथा जिले की स्थिति के संबंध में समीक्षा कर निर्देश दिए।
प्रभारी मंत्री जूली ने जिले से दूसरे प्रदेश में जाने तथा दूसरे प्रदेशों से जिले में आने वाले प्रवासियों के संबंध में सतर्कता के साथ कार्य करते हुए आने वाले प्रवासियों की स्क्रीनिंग करवाने, सैंपल लेने, जांच करवाने के साथ होम, संस्थागत क्वारंटाईन किए जाने के लिए की गई तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने बाहर से आने वालों को क्वारंटाईन करने के बाद उनकी मॉनिटरिंग, निगरानी के संबंध में निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस का संक्रमण एवं प्रसार नहीं हो, इसके लिए किराना दुकानदार, दूध वाले, मेडिकल स्टोर दुकानदार, सफाईकर्मियों के रेंडम सैंपल लिए जाए।
बाहर से आने वालों की स्क्रीनिंग, जांच एवं सैंपलिंग के साथ ही उन्हें होम, संस्थागत क्वारंटाईन की निगरानी एवं मॉनिटरिंग के संबंध में कलेक्टर पहाडिया ने प्रभारी मंत्री एवं सचिव को बताया कि इसके लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जा रही है। साथ ही पड़ोस के दो व्यक्तियों को भी जिम्मेदारी देने एवं संबंधित को लापरवाही नहीं करने का शपथपत्र भरवाया जा रहा है। जिले की सीमाएं सील की हुई है। बाॅर्डर पर नाके बनाकर प्रभावी मॉनिटरिंग की जा रही है। प्रभारी मंत्री ने कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को होम क्वारंटाईन की रेंडम फोन कर जानकारी लेने के निर्देश भी दिए।
वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग में प्रभारी मंत्री टीकाराम जूली ने पैदल चलकर कही से कोई आ जाता है तो उसके संबंध में भी निर्देश दिए। उन्होंने यहां से जाने एवं यहां आने वालों की सूचियों के संबंध में जानकारी ली।

Minister in-charge reviewed the activities being done protect against Corona
वीसी में प्रभारी मंत्री ने राशन सामग्री की उपलब्धता एवं वितरण के संबंध में समीक्षा की। किसी राशन डीलर द्वारा सामग्री का वितरण नहीं करने या लापरवाही बरतने पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। जिले में अब तक 35 हजार से अधिक सूखी राशन सामग्री किट एवं 2 लाख 93 हजार के लगभग भोजन पैकेट का वितरण किया जा चुका है। चारों विधायक व जन प्रतिनिधि भी संकट की घड़ी में पूरी संवेदनशीलता से जुटे है। कलेक्टर पहाडिया ने वीटीएम किट के संबंध में जानकारी दी। इस मौके पर गर्मियों के मौसम में पेयजल के संबंध में समीक्षा करते हुए प्रभारी मंत्री ने कंटीजेंसी प्लान, टैंकर से पानी सप्लाई तथा हैंडपंप मरम्मत के संबंध में जानकारी ली।
वीसी के माध्यम से समीक्षा बैठक में प्रभारी मंत्री जूली एवं प्रभारी सचिव श्रेया गुहा ने जिले में महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में चल रहे कार्यों को बढ़ाते हुए श्रमिकों को अधिकाधिक संख्या में नियोजित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर पहाडिया ने बताया कि वर्तमान में जिले में मनरेगा के 194 ग्राम पंचायतों में 2685 कार्य चल रहे है, जिनमें 30 हजार 469 श्रमिक नियोजित है। इसमें एक माह में एक लाख श्रमिकों को नियोजित किए जाने का प्रयास है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि एडवान्स में ही मनरेगा के कार्यों के लिए प्लानिंग रखे, जॉबकार्ड बनाने तथा अधिक से अधिक श्रमिकों के नियोजन पर फोकस रखे।
बैठक में पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने भी जीरो मोबिलिटी क्षेत्र एवं अन्य स्थानों के संबंध में पुलिस कार्मिकों के नियुक्त किए जाने की जानकारी दी। कलेक्टर ने प्रभारी मंत्री को बताया कि जिले में अब तक मिले दस कोरोना संक्रमितों में से आठ रिकवर हो चुके है। एक की मृत्यु हो चुकी है, जो जिले से लगातार बाहर ही था। एक का उपचार जयपुर में चल रहा है। लगातार सैंपलिंग लेने की कार्यवाही की जा रही है। पंचायत स्तर पर गठित कोर कमेटियों एवं कार्मिकों को अलर्ट रखा गया है तथा शनिवार व रविवार को प्रशिक्षण देकर बाहर से आने वाले प्रवासियों को क्वारंटाईन किए जाने तथा उनकी मॉनिटरिंग के संबंध में जागरूक किया जा रहा है।
वीसी में प्रभारी मंत्री एवं प्रभारी सचिव ने कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक से कोविड 19 से निबटने के लिए बनाई गई कार्ययोजना के बारे में विस्तार से चर्चा की तथा प्रभावी मॉनिटरिंग एवं आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए कार्य करने के निर्देश दिए। वीसी में कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, एडीएम, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

Mantown thana Police Sawai Madhopur News 17 May 2025

पुलिस ने एक वांछित आरोपी को धरा

पुलिस ने एक वांछित आरोपी को धरा     सवाई माधोपुर: मानटाउन थाना पुलिस की …

Mantown Police Sawai Madhopur News 17 May 2025

ड*कैती और हथि*यार त*स्करी के इनामी आरोपी को दबोचा

ड*कैती और हथि*यार त*स्करी के इनामी आरोपी को दबोचा     सवाई माधोपुर: मानटाउन थाना …

Ration dealer government wheat malarna dungar sawai madhopur news

सरकारी गेंहू के ग*बन के मामले में राशन डीलर के खिलाफ मामला दर्ज

सवाई माधोपुर: खाद्य सुरक्षा योजना के तहत मिलने वाले गेंहू के ग*बन के एक गंभीर …

Akodia school will be developed using mustard straw in sawai madhopur

सरसों की तूड़ी से होगा आकोदिया स्कूल का विकास

सवाई माधोपुर: जिले में शिक्षा की आधारभूत संरचना को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से जिला …

Mantown Police Sawai Madhopur News 17 May 25

सायबर ठ*गी के दो आरोपियों को दबोचा

सायबर ठ*गी के दो आरोपियों को दबोचा     सवाई माधोपुर: मानटाउन थाना पुलिस की …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !