छात्रावास उद्घाटन और भामाषाह सम्मान समारोह में की शिरकत:
सवाई माधोपुर विधायक दीया कुमारी एक दिवसीय दौरे पर सवाई माधोपुर पहुंची। विधायक ने इस अवसर पर जिला महावर विकास संस्थान में छात्रावास उद्घाटन समारोह में भाग लिया । विधायक ने इस अवसर पर कहा कि छात्रावास निर्माण से यहां रहने वाले और अध्ययनरत विद्यार्थियों को अत्यधिक सुविधाएं मिल सकेगी और वह निश्चिन्त होकर अपने भविष्य निर्माण की ओर ध्यान लगाते हुए अध्ययन कर सकेंगे। वहीं आलनपुर में एक अन्य कार्यक्रम के आलनपुर में भामषाओं का सम्मान करते हुए भामाषाओं द्वारा किए गए समर्पण से समाज हित में हुए कार्यों व प्रयासों को गिनाया।
महिला मोर्चा की बैठक में सम्मिलित होकर रीति-नीति पर की चर्चा:
विधायक दीया कुमारी ने निजी गेस्ट हाउस खैरदा में आयोजित महिला मोर्चा की बैठक में भाग लिया। इस बैठक में विधायक आगामी चुनावों के मद्देनजर , तैयारियों, पार्टी की रीति-नीति, योजनाओं के क्रियान्वयन, संगठन को मजबूत रखे जाने, जनता को योजनाओं का लाभ मिलने जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की । इस अवसर पर विधायक के साथ मधु शर्मा प्रदेशाध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा, सुमन मीना जिला प्रभारी महिला मोर्चा, जसकौर मीना पूर्व केन्द्रीय मंत्री, सुनीता वर्मा जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा, विमला शर्मा नगर परिषद सभापति, मीरा सैनी, संतोष मथुरिया, लक्ष्मी गुप्ता कोटा जिलाध्यक्ष , तनुजा, प्रधान सुरजमल बैरवा, अरविन्द गौत्तम, प्रेमप्रकाश, भरत मथुरिया, सुनीता जैन, अलका शर्मा, गायत्री महेश्वरी सहित अन्य कई महिलाएं उपस्थित थी।
इस कार्यक्रम में शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह के पिता भरत सिंह का भी सम्मान किया गया ।
तीन करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क का किया शिलान्यास:
विधायक ने अमृत योजनान्तर्गत अरबन ट्रांसपोर्ट मद में साइकिल ट्रेककम फुटपाथ एवं जंक्शन सौन्दर्यकरण कार्य आलनपुर चैराहे से सर्किट हाउस होते हुए हम्मीर सर्किल की ओर का कार्य का भूमिपूजन किया।